नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख में मैं पूरी जानकारी शेयर करने जा रहा हूं कि दिल्ली से हरिद्वार कितने किलोमीटर है, हरिद्वार में घूमने के कौन- कौन सी जगह हैं और हरिद्वार घूमने का सबसे अच्छा समय कोन सा है और ट्रेन से कितना समय लगता है और बस से कितना समय लगता है।
हरिद्वार को हिन्दुओ के द्वारा एक पवित्र स्थान माना जाता है और हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसारअनुसार। भारत के सात पवित्र स्थानों मे से एक है जो उत्तरी भारत में एक राज्य में स्थित है और हरिद्वार अपने जीवंत कुंभ मेले के लिये भी प्रसिद्द है लेकिन हरिद्वार के बारे में इन सभी आश्चर्यजनक तथ्यों को जानने से पहले, आइये जानते है की हरिद्वार दिल्ली से कितनी किलोमीटर
दूर पर है।
- दिल्ली से हरिद्वार कितने किलोमीटर दूर पर है?
दिल्ली से हरिद्वार की दूरी- NH334 रुट से जाये तो दिल्ली से हरिद्वार की दूरी करीब 242 किलोमीटर है। दिल्ली से हरिद्वार पहुचने का ये सबसे तेज़ तरीका हैं। इसमें कम से कम 4 से 5 घंटे लगेंगे। लेकिन परिवहन के साधन और आप हरिद्वार पहुचने के लिये आप कोनसा मार्ग चुनते हैं, इसके आधार पर यात्रा का समय अलग- अलग हो सकता है।
हरिद्वार घूमने का सबसे अच्छा समय सितम्बर और नवम्बर के बीच या मार्च और जून के बीच है। इन महीनों के दोरान मौसम सुहावना रहता हैं और दर्शनिय स्थलों की यात्रा और अन्य गतिविधियो के लिये अनुकूल होता है मानसुन के मौसम ( जुलाई से अगस्त) के दोरान यात्रा करने से बचे, क्युकी भारी बारिश आपकी यात्रा में बादायें उतपन्न कर सकती है।
2 दिल्ली से हरिद्वार के परिवहन के साधन ?
दिल्ली से हरिद्वार के लिये परिवहन के कहीं साधन है जैसे टैक्सी, बस, ट्रेन या जहाज ( उड़ान) आपकी सुविधा अनुसार किसी भी साधन अपना सकते हैं।
दिल्ली से हरिद्वार का कितने घंटे का रास्ता है: 4 से 5 घंटे
दिल्ली से हरिद्वार कैसे जाए: बस, टैक्सी, कार, ट्रैन या उड़ान
किराया: दिल्ली से हरिद्वार का किराया
कार रेंट - INR 3000 से INR 6000 तक
बस - INR 200 से INR 800 तकट्रेन से- INR 100 से INR 800 तक
फ्लाइट से - IMR 4000 onwards
3 हरिद्वार में घूमने की जगह/हरिद्वार में क्या प्रसिद्ध है?
सप्त ऋषि आश्रम – यह आश्रम गंगा के तट पर स्थित हैं और माना जाता है कि यह वो स्थान है जहाँ सात ऋषियों या संतो ने यज्ञ किया था इस आश्रम में भी आपको जाने के लिये बड़िया रहेगा।
राजाजी रास्ट्रीय उद्यान- यह राज्य का प्रसिद्ध वन्यजीव अभ्यारण्य है जो हरिद्वार के पास स्थित है। बाग, हाथी, तेंदुआ, और कई अन्य जंगली जानवरों को देखने और पार्क कि प्रकृतिक सुंदरता का अनुभव करने के लिए यहाँ जा सकते है, आपको यहाँ भी जरूर जाना चाहिए क्युकी यह जगह भी यत्रीयों के लिये मनी जानी है।
मनसा देवी मन्दिर- यह मन्दिर देवी मनसा देवी को समर्पित हैं और बिलवा पर्वत के शीर्ष पर स्थित है यहा केवल कार के जरिये या पहाड़ी पर ट्रैकिंग करके पहुचा जा सकता है। इसी कारण लोग यहाँ जाना ज्यादा पसंद करते है क्युकि मनसा देवी के दर्शन भी साथ साथ हो जाते है और फडीयों में ट्रैकिंग भी हो जाती है।
चंडी देवी मंदिर – यह मन्दिर देवी चंडी देवी को समर्पित है और नील पर्वत के ऊपर स्थित है यहाँ ट्रैकिंग या रोपवे द्वारा पहुचा जा सकता है। आपको यहाँ की सुन्दता और यहाँ के मोसम को देख कर यहाँ की सुंदरता का अनुभव कर सकते हैं आपको यहाँ भी जाने के बारे मे सोचना चाहिए।
माया देवी मन्दिर - यह मन्दिर शक्तिपीटो में से एक प्रसीद मन्दिर है आपको यहाँ के हवाओ मे ही अपने सुकून भरें लम्हें मिलेंगे और हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माया देवी को समर्पित है
परेश्वर महादेव मंदिर - यह मन्दिर भगवान शिव को समर्पित है और हरिद्वार के कनखल गाव में स्थित है। यह मन्दिर भी एक प्राचीन मन्दिर है।
4 हरिद्वार में क्या प्रसीद है
हरिद्वार हिंदू धर्म मे धार्मिकता के लिये प्रसीद है लोग और क्युकि अपने धर्म का ये कभी अपमान नहीं करते है और ये धर्म सर्वश्रेष्स धर्म भी है और हरिद्वार सात सबसे पवित्र इस्थानो मे से एक है और इसे चार धाम यात्राओं का प्रवेश द्वार भी माना जाता है क्युकी यही से चार धाम यात्रा की सुरवात होती है इसे मानो तो हम यह भी कह सकते है की ये स्वर्ग की पहली सीढी़ भी कह सकते है।
5 हरिद्वार कौन से राज्य मे स्थित है?
हरिद्वार उत्तराखंड राज्य मे स्थित है।
6 दिल्ली से हरिद्वार कोनसा रूट बड़िया है?
NH 334 से दिल्ली से हरिद्वार की यात्रा करें तो इनके बीच की दूरी 242 किलोNHमीटर तक है, जो की एक बड़िया रुट है। और दिल्ली से हरिद्वार तक कुल, (5) टोल है।
ईस तरह उपरोक्त लेख मे आपने दिल्ली से हरिद्वार कितने किलोमीटर है, ( Delhi to Haridwar DestanceDestance ), दिल्ली से हरिद्वार के परिवहन के साधन और दिल्ली से हरिद्वार तक का किराया आदि के बारे में विस्तार से जाना है।
मुझे उमीद है की यह लेख आपके लिए जानकारी पूर्ण रहा होगा यदि ये लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करे।
0 टिप्पणियाँ